हरिद्वार। प्रेस क्लब रजिस्टर्ड हरिद्वार की चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। जिसमें वर्ष 2022 -23 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री सोमवार दिनांक 28 मार्च ( आज) को होगी तथा नामांकन पत्र अगले दिन मंगलवार को दाखिल होंगे । यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी सुभाष कपिल ने बताया की प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2022- 23 के लिए अध्यक्ष और महामंत्री के साथ अट्ठारह कार्यकारिणी सदस्य पदों पर का चुनाव होना है। जिसके लिए प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य मतदान करते है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 28 मार्च सोमवार को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी ।अगले दिन मंगलवार 29 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन पत्र नियमानुसार दाखिल किए जाएंगे । नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को ही 2:00 से 3:00 बजे तक होगी एवं उसके बाद 4:00 से 6:00 तक नाम वापसी होगी। नाम वापसी के बाद यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 31 मार्च, दिन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा और उसी दिन वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे ।
चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने नियमानुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की है। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव शर्मा और विकास झा तथा निगरानी समिति ठाकुर शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।
More Stories
मल्टी नेशनल कंपनी को छोड़ पहाड़ी किसानों के साथ मिलकर स्वरोजगार की राह चुनी
मुख्यमंत्री धामी ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालना केंद्रों का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में कृषि विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिडी पर महिला कृषकों को उपलब्ध कराई मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई