हरिद्वार। मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट रजि द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को राशन की किट दिए जाने का कार्य संस्था द्वारा निरंतर जारी बना हुआ है। नर सेवा नारायण सेवा के शब्द को चरितार्थ करते हुए इसी क्रम में सोमवार को मां गंगा गोधाम सेवा ट्रस्ट की ओर से कनखल के रामलीला कमेटी के प्रांगण में 3100 गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री राशन की किट वितरित की गई। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल दास ने कहा कि हिंदू धर्म में मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा बताई गई है। गरीब असहाय लोगों की मदद करना, नर सेवा नारायण की सच्ची सेवा के रूप में बताया गया है और हमारी संस्था आगे भी इसी तरह के जनहित के कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर राशन किट वितरित करने वालों में गोधाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, निर्मल दास ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पंडित नितिन गौतम, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हरिद्वार, मुख्य ट्रस्टी विकास प्रधान, पंडित जगदीश अत्री, शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रेम शंकर, पिंकी मधुर, मोहनसराय वाले, हिमांशु राजपूत, विश्वास सराय वाले, राजेश शर्मा अग्निहोत्री, विवेक कौशिक, प्रवीण शर्मा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान