
हरिद्वार। जनपद के भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला क्षेत्र में गत दिवसो से अवैध खनन की मिल रही सूचनाओ / शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी *श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा* भगवानपुर उपजिलाधिकारी (श्री वृजेश तिवारी) एवं खनन अधिकारी (श्री रवि नेगी) को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये, जिसके क्रम में कल शाम से ही प्राशासन ने कार्यवाही करते हुये कुल 07 करेस्रो में अवैध खनन/ भंडारण / परिवहन के संदर्भ में मौका पैमाइश की।

अवैध भंडारण की शिकायतों के क्रम में अवैध खनन कर्ताओ के विरुद्ध नियमानुसार लाखो अर्थदंड आरोपित किये जाने संबधित आख्याओं को
जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है।
औचक निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध खनन कर्ताओ के ई0 पोर्टलों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक बंद किये जाने के निर्देश जिला खान अधिकारी को दिए।
*जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय* द्वारा कार्यवाही के बाद राजस्व एवम खनन विभाग के अधिकारियो को जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/ भंडारण / परिवहन पर शक्त से शक्त कार्यवाही के पुनः निदेश दिए है।

More Stories
SSP हरिद्वार के नेतृत्व में फ़र्ज़ी बाबाओं पर ऑपरेशन कालनेमि का प्रहार लगातार जारी
मुख्यमंत्री ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित उत्तराखण्ड दिवस में किया प्रतिभाग
निःशुल्क शिक्षा अभियान का प्रचार कार्यक्रम सफल, स्थानीय लोगों ने की सराहना