October 19, 2024

जौनसार बावर क्षेत्र के प्रमुख देवताओं की यात्रा का हरिद्वार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में 12 वर्ष बाद पवित्र गंगा में शाही स्नान को आए जौनसार बावर क्षेत्र के प्रमुख देवता चूड़ेश्वर शिरगुल विजट महाराज जौनसार बाबर ग्राम सिमोग खत विशायल की विशाल यात्रा का हर की पौड़ी पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।

जौनसार बावर के मुख्यतः तीन खतो खत विशायल, सीलगांव एवं बाना तीनों खतो के हजारों लोग देवता जी की शाही यात्रा में शामिल होते हुए सोमवार की शाम को हर की पौड़ी पहुंचे। जहां पर समस्त जौनसार बावर क्षेत्र के तीर्थ पुरोहित पंडित मोतीराम ज्योतिराम मल के परिवार की ओर से तीर्थ पुरोहित पंडित कन्हैया मल, पंडित अनमोल मल, शुभम मल, प्रियांश मल और जौनसार बाबर मूल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा करते हुए देवताओं का भव्य स्वागत किया। स्वागत उपरांत देवता जी की शाही यात्रा रामगिरी की हवेली स्थित तीर्थ पुरोहित पंडित मोतीराम ज्योतिराम मल की गद्दी पर रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। जहां पर अन्य तीर्थ पुरोहितों पंडित श्रीकांत वशिष्ठ, शिवांग कौशिक, विवेक पाराशर ने देवता जी का स्वागत किया। इस दौरान रात्रि में तीन प्रहर देवता जी की पूजा की गई। जिसके बाद मंगलवार सुबह प्रातः चार बजे देवता जी ने हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान किया।

ब्रह्मकुंड पर स्नान के बाद देवता जी की शाही यात्रा आगे अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई। आपको बता दें कि जौनसार बावर क्षेत्र के प्रमुख देवता 12 साल बाद मंदिर से बाहर आकर गंगा स्नान करने हरिद्वार आते हैं, जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों में खुशी और उत्सव का माहौल होता है तथा लोग परंपरा अनुसार श्रद्धा भक्ति के साथ देवता जी की शाही यात्रा मे शामिल होते हुए हरिद्वार पहुंचते है। इस दौरान पैदल यात्रा में मंदिर समिति के वजीर कुंवर सिंह शर्मा, पुजारी प्रेम दत्त शर्मा भंडारी, कुंदन सिंह, रमेश शर्मा, मोहर सिंह शर्मा, प्रताप सिंह चौहान, भीम सिंह चौहान, काशीराम, श्री चंद शर्मा, लायक राम शर्मा सहित हजारों लोग शामिल रहे।