हरिद्वार। महानिर्वाणी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रखर जी महाराज की शिष्या साध्वी चिदानंदमयी अपने गुरु पर मुकदमा दर्ज होने के बाद मीडिया के सामने आईं और अपने ही माता-पिता और कुछ लोगों पर गुरु को बदनाम करने और स्वयं की जान को खतरा बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साध्वी चिदानंदमयी ने कहा कि कुछ लोग उनके गुरु प्रखर जी महाराज को बदनाम करने और उनकी संपत्ति कब्जाना चाहते हैं और इसमें उनके मां-बाप भी मिले हुए हैं क्योंकि 02 साल पहले उन्होंने कानपुर में अपना घर छोड़कर सन्यास ले लिया था और उनके मां-बाप को यह बात पसंद नहीं आई थी। जबकि सन्यास लेने के बाद उनके गुरु प्रखर जी महाराज जी उनके संरक्षक हैं। साध्वी चिदानंदमयी।
आपको बता दें कि कानपुर में हाल ही में महानिर्वाणी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रखर जी महाराज के खिलाफ साध्वी की माँ ने मुकदमा दर्ज कराया है और प्रखर जी महाराज पर गंभीर आरोप लगाकर बेटी का शोषण करने और हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में जबरन रखने के आरोप लगाया है। जिसके बाद साध्वी चिदानंदमयी ने अपने ही मां-बाप पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने गुरु प्रखर जी महाराज का बचाव किया है और कहा है कि उनकी जान को खतरा है। साध्वी चिदानंदमयी ने कानपुर पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी उनके माँ-बाप ने यह साजिश की थी और मुकदमा करवाया था… जिसकी जांच में कानपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी… ऐसे में एक बार फिर यह मुकदमा मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन