April 5, 2025

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालन हेतु रेेड लाइट व ब्लिंकर का शुभारम्भ किया

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को आर्य नगर चौक, ज्वालापुर रोड से हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु पांच-आर्य नगर चौक, सीतापुर बाईपास, सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक तथा बाल्मीकि चौक पर नगर निगम हरिद्वार एवं एनटॉप इन्फोसेक प्रा0 लि0 के सौजन्य से स्थापित रेड लाइट व ब्लिंकर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था मैनुअली होने की वजह से यातायात नियंत्रण में ट्रैफिक पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुये एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसने 28 स्थान चिह्नित किये हैं, जिससे पूरा शहर आच्छादित हो जायेगा। आज पांच स्थानों पर इसका शुभारम्भ कर दिया गया है। आगामी 10 मई,2022 तक 10 और लाइटें लगा दी जायेंगी तथा मई आखिरी तक सभी 28 ट्रैफिक लाइटें स्थापित कर दी जायेंगी।

इस अवसर पर एस0पी0 ट्रैफिक श्री मनोज कत्याल, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।