हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आशीष रस्तोगी एवम गौरव रस्तोगी द्वारा जी 17 शिवालिक नगर में अवैध रूप से खोला गया रिलायंस स्टोर को आज एचआरडीए द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थल में निर्माणाधीन दुकानों को पूर्व में एचआरडीए द्वारा 15 जनवरी 2022 को सील किया गया था, जिसको भवन स्वामी द्वारा अवैध तरीके से सील को क्षतिग्रस्त करके उसमें रिलायंस स्टोर खुलवा दिया गया था। सील को क्षतिग्रस्त करने पर एचआरडीए द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्यवाही भी की गई है। उन्होंने कहा कि एच0आर0डी0ए द्वारा अवैध निर्माणों को चिन्हित करके प्रभावी कार्यवाही निरंतरता से की जा रही है।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि जो अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुर्गी पालन बना आजीविका का सशक्त साधन: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से मिली नई दिशा