- मानवाधिकार समिति देश के 18 राज्यों में कर रही कार्य: अग्रवाल
हरिद्वार। श्री प्रेम चन्द अग्रवाल मा0 मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना, एवं पुनर्गठन ने रविवार को दयानन्द सभागार संस्कृत विभाग, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मानवाधिकार संरक्षण समिति की बैठक व सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मानवाधिकार समिति देश के 18 राज्यों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक मानवाधिकारों की बात है, मानवाधिकार मनुष्य के पैदा होते ही शुरू हो जाते हैं। उन्होंने दहेज उत्पीड़न ऐक्ट का उल्लेख करते हुये कहा कि कभी-कभी अधिकारों का दुरूपयोग भी दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जो समाज व मानव के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये।
मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारों की बात तो हम करते हैं, लेकिन इसके साथ हमें अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिकारों व कर्तव्यों में सन्तुलन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा परस्पर सद्भाव से ही हो सकती है। उन्होंने आह्वान किया कि आज हम अधिकार व कर्तव्यों के पालन की शपथ लें।
श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड के चहुमुखी विकास के लिये संकल्पबद्ध हैं। हमारी सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये प्रस्ताव पारित किया। हम चाहते हैं कि समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू होनी चाहिये।
मा0 वित्त मंत्री ने चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति अतिथि देवो भव की है। आगामी कुछ ही दिनों में चारधाम यात्रा का शुभारम्भ होने वाला है। हमारी सरकार चारधाम यात्रा की पूरी तैयारी में जुटी हुई है तथा इसकी सफलता लिये हमें सभी के योगदान व आशीर्वाद की आवश्यकता है।
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोराना काल के बाद इस बार चारधाम की यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनायें हैं। इसे देखते हुये 24 घण्टे में तीन बार सफाई व्यवस्था, टैªफिक प्लान तैयार करना, जगह-जगह साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था, सफाई का कार्य रात्रि में कराया जाना, जहां आवश्यकता है, वहां पर पानी का छिड़काव किया जाना आदि पर फोकस किया जा रहा है।
समारोह को रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कैबिनेट मंत्री एवं विशिष्ट महानुभावों ने मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मानवाधिकार संरक्षण समिति की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया तथा कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विमल गर्ग ने किया।
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मधुसूदन अग्रवाल, सुश्री सपना बंसल, श्री महाबीर अग्रवाल, श्री विशाल गर्ग, श्री महेश जैन, श्री जगदीश लाल पाहवा, श्री तेज प्रकाश साहू, श्री नानक चन्द्र गोयल, सुश्री सीमा चौहान, सुश्री अंजलि माहेश्वरी, डॉ0 राजीव चतुर्वेदी, डॉ0 मनीषा दीक्षित, श्री राम कुमार अग्रवाल, डॉ0 पवन सिंह, श्री अंकुर गोयल, महेन्द्र आहूजा सहित विशिष्ट महानुभाव एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री