April 4, 2025

दुर्घटना के संबंध में मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य मांगे

हरिद्वार। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की/जॉच अधिकारी श्री अंशुल सिंह ने अवगत कराया है कि दिनांक 26 अप्रैल 2022 को समय लगभग 10.30 पूर्वान्ह में रूड़की-लक्सर मार्ग पर तहसील रुड़की अंतर्गत सोलानी पुल के समीप श्रीमती संगीता कनौजिया, उप जिलाधिकारी लक्सर के शासकीय वाहन की एक डंपर से टक्कर हो जाने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना के दौरान श्री गोविंद कुमार वाहन चालक (पी.आर.डी.) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा श्रीमती संगीता कनौजिया, उप जिलाधिकारी, लक्सर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटनाक्रम की विस्तृत जांच के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या 3232 दिनांक 26 अप्रैल, 2022 के द्वारा मजिस्ट्रियल जांच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रूड़की को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

इस सम्बंध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि इस दुर्घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह विज्ञप्ति जारी होने के 05 दिवस के भीतर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 से 5.00 बजे तक उपस्थित होकर अपने बयान अभिलिखित करा सकता है अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।