हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा खेल महाकुम्भ- 2021 में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों 14 अप्रैल से 13 मई तक चले जनपद स्तरीय 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
समापन समारोह में राजेंद्र धामी, जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार एवं प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश कुमार भट्ट किया गया।
इस अवसर पर ज़िला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र धामी जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार की स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र धामी जिला जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार द्वारा बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया गया। जिसके बाद बच्चों को जनपद स्तरीय 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी हेतु प्रमाण पत्र भेजे गए। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भोजन जलपान आदि की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर श्री जितेंद्र कुमार प्रधान सहायक, श्रीमती अनीता, कनिष्ठ सहायक, सुमित कुमार खेल प्रशिक्षक समीर, कमलेश कुमार, तुषार, मनोज मिश्रा, विशाल शर्मा सुशील गिरी युवा कल्याण विभाग के हरिद्वार के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
More Stories
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुर्गी पालन बना आजीविका का सशक्त साधन: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से मिली नई दिशा
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि