हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के शासकीय भूमि/सम्पत्तियों से अनधिकृत कब्जा हटाये जाने की कार्रवाई करने के निर्देशों के क्रम में आज ग्राम चुड़ियाला मोहनपुर, भगवानपुर के राजकीय अभिलेखों में अंकित तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
तहसीलदार भगवानपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम चुड़ियाला मोहनपुर, भगवानपुर के ख.सं. 327 जो राजकीय अभिलेखों में तालाब (जोहड़) के रूप में अंकित है, पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज हटाया गया।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि/सम्पत्तियों से अनधिकृत कब्जा हटाये जाने के प्रकरणों पर ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरन्तर चलती रहेगी।
More Stories
देवभूमि पधार रहे समस्त शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा–2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
देर शाम सीसीआर भवन में समीक्षा गोष्ठी आयोजित, जिलाधिकारी और एसएसपी ने की अध्यक्षता
Size तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता-SSP