November 24, 2024

नगर स्थानीय निकाय निर्वाचन् की मतदान तिथि जारी

हरिद्वार: जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना संख्या-173 दिनांक 19.05.2022 के अनुपालन में हरिद्वार नगर निगम हरिद्वार के वार्ड संख्या-09 ब्रहमपुरी एवं वार्ड संख्या-60 हरिलोक के रिक्त सभासद के स्थानों, जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों,पर कोविड-19 संबंधी केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गयी गाईड लाईन का अनुपालन कराते हुए,उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार मतपत्रों (गुढ़शलाका) द्वारा कराये जाने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस उप निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जायेगी, जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एवं निर्देशित है, जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा कराने की तिथि व समय- 26 मई 2022 से 27 मई 2022(पूर्वाहन 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की जॉच की तिथि व समय- 28 मई 2022 (पूर्वाहन 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), नाम वापसी की तिथि व समय- 29 मई 2022 (पूर्वाहन 10.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक), निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि व समय 29 मई, 2022 (अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान की तिथि व समय- 12 जून, 2022 (पूर्वाहन 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक), मतगणना की तिथि व समय 14 जून 2022(पूर्वाहन 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) ।

नगर निगम, हरिद्वार के रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण सहित विवरण- नागर निकाय का नाम-नगर निगम हरिद्वार, रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या-09 ब्रहमपुरी तथा वार्ड संख्या-60 हरिलोक तथा आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित है।

जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आंवटन एवं मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निग ऑफिसर)/ सहायक निर्चाचन अधिकारी(असिटेंट रिटर्निग ऑफिसर) द्वारा संबंधित तहसील मुख्यालय पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि जारी की गई समय सारणी के दौरान पड़ने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवस पर संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

You may have missed