जस्टिस श्री यू0यू0 ललित, मा0 उच्चतम न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार का भ्रमण किया

हरिद्वार। जस्टिस श्री यू0यू0 ललित, मा0 उच्चतम न्यायालय (एक्जीक्यूटिव चेयरमैन,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) ने सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार का भ्रमण किया।

जस्टिस श्री यू0यू0 ललित, मा0 उच्चतम न्यायालय का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर पहुंचने पर उत्तराखण्ड की पारम्परिक संस्कृति के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के परिसर में जस्टिस श्री यू0यू0 ललित, मा0 उच्चतम न्यायालय आदि ने वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात उन्होंने विशेष गृह रोशनाबाद का भी भ्रमण किया।

इससे पूर्व जस्टिस श्री यू0यू0 ललित, मा0 उच्चतम न्यायालय का जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह रावत ने पीलीभीत हाउस, हरिद्वार पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर श्री अशोक कुमार जैन, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, मा0 रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट उत्तराखण्ड, नैनीताल श्री विवेक भारती शर्मा, मा0 जिला जज(अध्यक्ष(पदेन) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,हरिद्वार)श्री सिकन्द कुमार त्यागी, मा0 सिविल जज(एस0डी0 सचिव(पदेन) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार)श्री अभय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सभी न्यायायिक अधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

पुलिस ने दो शातिर वाहन चारों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला […]

You May Like

Subscribe US Now