हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव में प्रचार के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के संत भी चंपावत पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी अपने अनुयायियों और अखाड़े के संतों के साथ चंपावत रवाना हुए।
इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा वे उप चुनाव संपन्न होने के बाद ही चंपावत से वापस लौटेंगे। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा वे चंपावत पहुंचकर जनता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत तय है। बता दें उत्तराखंड विधानसभा में खटीमा से चुनाव हारने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 31 मई को चुनाव होने जा रहे हैं। 3 जून को उपचुनाव के नतीजे आएंगे।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई
जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक, निर्माण कार्य प्रारम्भ
ढाबा के संचालकों और SPO के साथ शारदीय कांवड मेला 2025 को लेकर गोष्ठी आयोजित की