- -पर्यावरण को बचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी : चौहान
हरिद्वार। गंगा सेवा दल एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम पुल जटवाड़ा के रविदास घाट पर वृक्षारोपण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने गंगा सेवा दल एवं व्यापार मंडल की टीम के साथ अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, वही अधिक से अधिक वृक्ष लगाना उनका पालन पोषण करना पर्यावरण को बनाए रखने में सबसे अधिक सहायक है।
विधायक चौहान ने कहा कि वृक्ष हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वर्ष 2020 एवम 2021 के करोना काल में प्रत्येक व्यक्ति को ऑक्सीजन के महत्व का पता चल चुका है, मुंह मांगे दामों पर भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी, यह वृक्ष ही हैं जो बिना किसी मूल्य के हमें भरपूर आक्सीजन प्रदान करते हैं। विधायक ने कहा कि गंगा सेवा दल एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर वर्ष 2017 से निरंतर प्रत्येक रविवार पुल जटवाड़ा के घाटों पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं, मै इन दोनो संगठनों के श्रमसेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
कार्यक्रम में गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता, दोनो संगठनों के महामंत्री विक्की तनेजा, कोषाध्यक्ष पवन सिंह, आलोक अरोड़ा, श्री राम गुप्ता, तरुण भाटिया, विनीत अरोड़ा, तुषार गाबा, मुकेश गुप्ता, पवन गुप्ता, सुशील विरमानी, अमित नायक, अमित कौशिक, पवन चौहान, निशाकांत शुक्ला, संजय चौहान, रविंद्र सिंघल, ताराचंद विरमानी, विनीत धीमान, दीपक, नारायण आहूजा, प्रदीप सिंघल, देवेंद्र तनेजा, राज छाबड़ा, शीतल, संदीप शर्मा, मुकेश सैनी, नरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।
More Stories
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश
मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन
गुरुकुल कांगड़ी में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ