देहरादून।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार को प्रदेश मुख्यालय मेंं आज कांग्रेस को सद्बुद्धि देने और अपने बड़े नेताओं से सीख लेने के लिए मौन व्रत रखेंगे। जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि जिलों में जिलाध्यक्ष भी मौन व्रत रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सहित राज्य के स्वयं सेवी संस्थाये पीड़ितों के जीवन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कांग्रेस धरना प्रदर्शन में मशगूल है। कांग्रेस की रुचि सेवा कार्यों में नहीं है और वह राहत कार्यों में मीन मेख निकाल कर भय का वातावरण बना रही है। कांग्रेस जनता के बीच जाकर सेवा कार्यों में जुटे और उसे सद्बुद्धि आए इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सांकेतिक मौन व्रत रखेंगे।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना महामारी को देखते हुए 24 मई को अपना जन्मदिन बेहद सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यकर्त्र्ताओं और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि उनके जन्मदिन पर वे न तो किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करें और न होर्डिंग, फ्लैक्स ही लगाएं। इसकी बजाए जनसामान्य को मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया जाए तो यह अच्छा रहेगा। अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट के कारण वर्तमान में देश व प्रदेश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। जिन परिवारों के स्वजन कोरोना के शिकार हुए हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए जुटी है। इसमें सभी को सक्रिय सहयोग करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार वह अपने जन्मदिन पर एक पौधा रोपेंगे और भजनगढ़ में कुष्ठ रोगियों को फल आदि वितरित करेंगे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री