
देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विवादों में घिरे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम विलास यादव को विजिलेंस ने रिफ्तार कर लिया। कल धामी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
मीडिया रिपोटर््स के अनुसार आईएएस रामविलास यादव आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में घिर गए है। यादव उत्तराखंड शासन में अपर सचिव समाज कल्याण के पद पर कार्यरत थे तथा 30 जून को रिटायर होने वाले थे। हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद वे कल दोपहर 12.45 बजे विजिलेंस के सामने पेश हुए थे जहां देर रात तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अप्रैल 2022 में विजिलेंस विभाग ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके तहत चल रही जांच के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

More Stories
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम
प्रवासी उत्तराखंडी करेंगे राज्य की दिशा और दशा पर मंथन
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग — वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार ने दी बड़ी अनुशंसा