केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वामी रामदेव को नसीहत भरा पत्र भेजा, जानिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव के बयान पर जताई नाराजगी

हरिद्वार।

योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथिक चिकित्सा पर विवादित बयान देकर चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें रामदेव अपने साधकों के सामने एलोपैथिक चिकित्सा पर सवाल खड़े कर रहे थे, उसके बाद देशभर में बाबा का विरोध डॉक्टरों ने करना शुरू कर दिया था आई एम ए के डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद बाबा ने बैकफुट पर आकर अपना स्पष्टीकरण भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बाबा को एक नसीहत भरा पत्र भेजा है, जिसमें एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति का योगदान और कोरोनावायरस के समय डॉक्टरों द्वारा की जा रही सेवा का भी जिक्र करते हुए बाबा के स्पष्टीकरण को नाकाफी बताया है।

Leave a Reply

Next Post

भारत में 26 मई को चंद्र ग्रहण

  हरिद्वार/हल्द्वानी। 26 मई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है। भारत में यह ग्रहण पूर्वोत्तर भाग के कुछ क्षेत्रों में चंद्रोदय के समय दिखाई देगा। वहीं, देश के अन्य हिस्सों में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा। यह चंद्र ग्रहण दक्षिण पूर्व एशिया, आस्ट्रेलिया, कनाडा उत्तरी अमेरिका अटलांटिक देशों में […]

You May Like

Subscribe US Now