केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव के बयान पर जताई नाराजगी
हरिद्वार।
योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथिक चिकित्सा पर विवादित बयान देकर चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें रामदेव अपने साधकों के सामने एलोपैथिक चिकित्सा पर सवाल खड़े कर रहे थे, उसके बाद देशभर में बाबा का विरोध डॉक्टरों ने करना शुरू कर दिया था आई एम ए के डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद बाबा ने बैकफुट पर आकर अपना स्पष्टीकरण भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बाबा को एक नसीहत भरा पत्र भेजा है, जिसमें एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति का योगदान और कोरोनावायरस के समय डॉक्टरों द्वारा की जा रही सेवा का भी जिक्र करते हुए बाबा के स्पष्टीकरण को नाकाफी बताया है।
More Stories
नगर निगम में व्यवस्था परिवर्तन का दिखने लगा असर, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया 01 लाख का अर्थदण्ड
सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई
राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित किए जाने के संबंध में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई