November 22, 2024

जिला पंचायत चुनाव से पूर्व, परिसीमन पर उठाए सवाल

हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव से पहले हुए परिसीमन पर सवाल उठाते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के वार्डों के परिसीमन नियमों व भौगोलिक आधार के विरुद्ध मनमाने तरीके से किए गए हैं। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहाकि ग्राम पंचायत सलेमपुर में लगभग बीस हजार वोटर हैं। साथ की ग्राम पंचायत दादूपुर गोविंदपुर है। जिसमें यह पता नहीं चलता कि सलेमपुर कौन सा है और दादूपुर कौन सा है। भौगोलिक आधार पर नियमानुसार वर्ष 2015 में सलेमपुर जिला पंचायत नंबर तीन बनायी गयी थी। नियमानुसार ग्राम पंचायत के वार्डों की शुरूआत पूर्वी उत्तर से की जाती है, जो बहुत वर्षो से सही चली आ रही थी परंतु अब उनमें हेरफेर कर क्षेत्र पंचायत बनाए गए हैं।

राव आफाक अली ने कहाकि क्षेत्र पंचायतों में हेरफेर करके सलेमपुर नंबर तीन की जिला पंचायत का नाम ही समाप्त करके सलेमपुर ग्राम पंचायत के दो टुकड़े कर दिए गए हैं, जो नियम व भौगोलिक आधार के विरूद्ध है। बताया कि एक टुकड़े को बहादराबाद में व दूसरे टुकड़े को बोंगला में जोड़ा गया है। जबकि ग्राम पंचायत सलेमपुर बहादराबाद व बोंगला दोनों ग्राम पंचायतों से भी दोगुनी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत है। नियमानुसार बड़ी ग्राम पंचायत के नाम से ही जिला पंचायत सीट का नाम रखा जाता है, जो पहले सलेमपुर था।

राव अफाक अली ने पूर्व की भांति भौगोलिक आधार व नियमानुसार पूर्वी उत्तर से ग्राम पंचायतों के वार्डो को शुरू करके बनाये जाने की मांग की। जिससे क्षेत्र पंचायत के दोनों वार्ड भी पूर्वी उत्तर से शुरू करके रोशनाबाद व सलेमपुर के आधे भाग को मिलाकर एक क्षेत्र पंचायत व सलेमपुर दादूपुर गोविंदपुर को मिलाकर दूसरे क्षेत्र पंचायत का गठन किया जाना नियमानुसार सही होगा। उन्होंने कहाकि दोनों क्षेत्र पंचायतों को मिलाकर पूर्व की भांति सलेमपुर नाम की जिला पंचायत सीट को बहाल रखा जाए। उन्होंने कहाकि मनमर्जी तरीके से किया गया परिसीमन गलत है।

परिसीमन पर आपत्ती करने वालों में साधुराम चैहान, गुलसनव्व्र चैधरी, ललितकांत, नाथीराम, विकास चैहान, धर्मेन्द्र चैहान, लक्ष्य चैहान, दाताराम चैहान, कुलदीप कुमार, साहब सिंह, मनोज सैनी, मुकुल चैहान, लाल्ला प्रधान, दिलशाद खान, राव कासिफ, शाहबाज अली एडवोकेट, राव हामिद, साजिद अब्बासी, राव सफर्रत, निजाम पठान आदि शामिल रहे।