हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की पहल पर कौशल विकास विभाग द्वारा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट विविधता कौशल कार्यक्रम(माइक्रोसाफ्ट स्कील्स डायवर्सिटी प्रोग्राम) के अंतर्गत मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन अधिकारी श्री उत्तम कुमार ने अवगत कराया है कि कौशल विकास विभाग द्वारा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट विविधता कौशल कार्यक्रम(माइक्रोसाफ्ट स्कील्स डायवर्सिटी प्रोग्राम) के अंतर्गत मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से महिलायें जो कि रोजगार पाना चाहती है व छात्र-छात्रायें, जो स्नातक, इंटर स्कूल की पढ़ाई कर रहे है, उन सभी को इस प्रशिक्षण का लाभ मिल सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो विषयों- डिजिटल उत्पादकता(डिजिटल प्रोडक्टविटी) तथा रोजगार कौशल(इम्प्लोयबिलिटी स्कील्स) पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन अधिकारी ने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण सप्ताह में 5 दिनों की अवधि के लिए संचालित किया जा रहा है, जो कि 04 घंटे प्रतिदिन चलेगा। यह प्रशिक्षण मोबाइल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है तथा प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागयों को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा।
प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए गूगल लिंक एवं माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल लिंक-(Google Link- https//rebrand.ly/reguk2, Excel Link- https: //bit.ly/3nbUrje) पर आगामी 03 जुलाई तक लाभार्थी स्वयं रजिस्टर कर सकते हैं। प्रशिक्षण का प्रथम बैच 04 जुलाई, 2022 से प्रारम्भ होने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री