हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध सम्पत्तियों, निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी 

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शुक्रवार को भी अवैध निर्माणांे/कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आन्नेकी हेतमपुर हरिद्वार में श्री रामवीर सिंह द्वारा की गयी अवैध प्लॉटिंग एवं श्री इन्द्रजीत अरोडा द्वारा ,आन्नेकी हेतमपुर हरिद्वार में विकसित अवैध कॉलोनी को अधिशासी अभियंता श्री माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक, अवर अभियंता श्री त्रिपन सिंह पंवार, अवर अभियन्ता श्री आकाश जगूडी व् स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Next Post

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 11 जुलाई को पहुंचेंगी देहरादून

देहरादून। राष्ट्रपति चुनाव के लिए की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 11 जुलाई को देहरादून पहुंचेंगी। राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर देहरादून में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू […]

You May Like

Subscribe US Now