October 11, 2024

ज्वालापुर निवासी नाबालिक छात्रा के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

हरिद्वार। स्कूल के लिए निकली नाबालिक छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की ओर से पुलिस मेे गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजनों का आरोप है कि ज्वालापुर निवासी एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा व आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी ज्वालापुर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। बीते सात जुलाई को रोज की तरह वह पढ़ने के लिए स्कूल गई थी, इसके बाद से ही वह वापस घर नहीं लौटी। कई जगह तलाशने के बाद ‌परिजनों को पता चला कि उसे अक्षय निवासी लेबर कालोनी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों द्वारा तलाशने के बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।

परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अमर चंद ने बताया कि छात्रा व आरोपी की तलाश की जा रही है,जिन्हे जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।