देहरादून,
उत्तराखंड में 2071 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
95 लोगो की मौत हुई है जबकि 7051 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 5927 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 49579 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
देहरादून 423 ,हरिद्वार 264,नैनीताल 223,पौड़ी 164,टिहरी 48, उधम सिंह नगर में 355मामले आये
चमोली 175,अल्मोडा 82 ,चंपावत 42, बागेश्वर में 32,पिथौरागढ़ 64,उत्तरकाशी 85 केस आये है।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया