हरिद्वार। श्री भूषण कुमार शर्मा , संयुक्त सचिव/नोडल अधिकारी, भारत सरकार की अध्यक्षता में सोमवार को रोशनाबाद के सभागार में जल शक्ति अभियान-कैच द रेन सम्बन्धी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सर्वप्रथम सहायक वन संरक्षक श्री मयंक गर्ग ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संयुक्त सचिव/नोडल अधिकारी, भारत सरकार को विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया कि वन विभाग द्वारा कैच द रेन अभियान के अन्तर्गत मृदा कार्य, वृक्षारोपण एवं भूमि में आर्द्रता वृद्धि हेतु कई कार्य किये जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न आकार के कच्चे वॉटर हॉल का निर्माण, चाल खाल निर्माण तथा 854460 पौंधों की नर्सरी तैयार की जा रही है एवं अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत नौ अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 25 अमृत सरोवरों पर दु्रत गति से कार्य चल रहा है।
संयुक्त सचिव/नोडल अधिकारी, भारत सरकार ने कहा कि जिस तरह से बैंकों का इंफ्रास्ट्रक्चर है, उसी तरह का जल शक्ति अभियान कैच द रेन के लिये भी इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिये। उन्होंने जल के महत्व का उल्लेख करते हुये कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर कार्य होते रहने चाहिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, उप जिलाधिकारी श्री बृजेश तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, सिंचाई विभाग के श्री राजीव सोनी, अपर सहायक अभियन्ता सिंचाई श्री जोनी कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए