रुड़की। भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के निकट हाईवे पर स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 10 बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद से बच्चे बेहद डरे हुए हैं। परिजन उन्हें समझा रहे हैं।
बुधवार दोपहर बाद एक स्कूल बद और रोडवेज बस की टक्कर से हादसा हो गया। स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर लगने से दस छात्र-छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को बस से निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रोडवेज बस से टकराते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो मदद के लिए लोग दौड़े चले आए। गाड़ी से बच्चों को निकाला गया। रोते बिलखिलाते बच्चों को लोगों ने शांत कराया। हादसे की सूचना पर पुलिस और बच्चों को अभिभावक भी मौके पर पहुंचे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी