स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट मे मनाया गया हरेला पर्व 

Jalta Rashtra News

हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में पीपल, जामून एवं अन्य फलों के पौधें लगायें गये। संस्थान महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा ने अपने सम्बोधन में प्रकृति के लिए पेड़ पौधों के महत्व के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। उनके अनुसार औद्योगीकरण, नगरीकरण आदि ने हरित जंगलों को कंकरीट जंगलांे मंे परिवर्तित कर दिया है, जिसने मानव जाती के भविष्य को अनिश्चतता की और धकेल दिया है।

प्रो0 धमीजा ने सुझाव दिया कि जिन योजनाओं के कारण पेड़ों को काटा जाता है उन पर यह पाबंदी होनी चाहिए कि वे काटे गये पेड़ों की गिनती के अनुसार दोगुणा पोधारोपण करें और उनकी खाद-पानी आदि की व्यवस्था अपने उपर लें, अन्यथा प्रकृति से खिलवाड़ के फलस्वरूप होने वाले दुष्परिणामों को कोई नही रोक पायेगा।

संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो0 अशोक कुमार गोतम ने बताया कि हरेला पर्व हमें नई ऋतु के शुरू होने की सूचना देता है। हरेला शब्द का स्रोत हरियाली से है। उत्तराखण्ड में देवाधिदेव महादेव शिव की विशेष अनुकम्पा हैं ओर इस क्षेत्र में उनका वास और ससुराल होने के कारण यहां के लोगों में उनके प्रति विशेष श्रद्धा और आदर का भाव रहता है। इसी लिए श्रावण मास के हरेला पर्व का महत्व भी इस क्षेत्र में विशेष होता है।

इस मौके पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी, डॉ0 राहुल कुमार, दीप्ती चौहान, विरेन्द्र राय, अमान उल्लाह, उमेश कुमार, वर्षा वर्मा, अभिलाषा चौहान, आशिष कुमार, पंकज चौधरी, उमिषा, प्रियंका, आयुश कुमार, प्रशांत कुमार, दिव्या राजपूत, द्रीगपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर पौधा रोपण किया

हरेला पर्व के तहत एक माह तक चलाया जायेगा पौधारोपण अभियान  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरेला पर्व के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधा रोपण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों […]

You May Like

Subscribe US Now