हरिद्वार। इस समय देश की सबसे बडी कावड़ यात्रा चल रही है जिसके चलते जनपद हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा में कावड़ लेने हरिद्वार पहुंचे शिव भक्तों की लापरवाही उनकी जान पर ही आफत बन रही है, लगातार गंगा घाटों पर स्नान करते समय लापरवाही के चलते रोज कई कावड़िए गंगा के तेज बहाव में फंस जा रहे हैं। घाटों पर मुस्तैद जल पुलिस ऐसे कांवडियों को बचा कर उन्हें जीवन दान दे रही है।
हरियाणा के रोहतक जिले से कांवड़ लेने आया 17 वर्ष का किशोर अंकुश भी आज सूर्य उदय होटल के सामने गंगा के तेज बहाव में बहकर डूब रहा था, जिसकी सूचना जल पुलिस कर्मी सन्नी को लगी तो तत्काल सन्नी ने अपने साथी विक्रांत के साथ रेस्क्यू कर अंकुश को डूबने से बचा लिया। वहीं दूसरी ओर पीएससी के तैराक दल द्वारा भी एक कांवरिया को प्रेम नगर आश्रम पुल के नीचे फंस जाने के बाद वोट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
More Stories
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा अवैध खनन होने पर औचक छापेमारी की गई
जय बाबा केदार के जयघोष के साथ ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए
भैया दूज: बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर की खुशहाली और लंबी आयु की कामना