October 21, 2025

गंगा के तेज बहाव में फसे युवकों को  जल पुलिस ने जीवन दान दिया

हरिद्वार। इस समय देश की सबसे बडी कावड़ यात्रा चल रही है जिसके चलते जनपद हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा में कावड़ लेने हरिद्वार पहुंचे शिव भक्तों की लापरवाही उनकी जान पर ही आफत बन रही है, लगातार गंगा घाटों पर स्नान करते समय लापरवाही के चलते रोज कई कावड़िए गंगा के तेज बहाव में फंस जा रहे हैं। घाटों पर मुस्तैद जल पुलिस ऐसे कांवडियों को बचा कर उन्हें जीवन दान दे रही है।

हरियाणा के रोहतक जिले से कांवड़ लेने आया 17 वर्ष का किशोर अंकुश भी आज सूर्य उदय होटल के सामने गंगा के तेज बहाव में बहकर डूब रहा था, जिसकी सूचना जल पुलिस कर्मी सन्नी को लगी तो तत्काल सन्नी ने अपने साथी विक्रांत के साथ रेस्क्यू कर अंकुश को डूबने से बचा लिया। वहीं दूसरी ओर पीएससी के तैराक दल द्वारा भी एक कांवरिया को प्रेम नगर आश्रम पुल के नीचे फंस जाने के बाद वोट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

You may have missed