पुलिस ने दी खाद्य सामग्री खुले में बेचने पर चालान और दुकान बंद कराने की चेतावनी

Jalta Rashtra News

हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान खुले में खाद्य सामग्री बेचकर कांवड़ियों और स्थानीय लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने सख्त हिदायत दी। आगे से खाद्य सामग्री खुले में बेचने पर चालान और दुकान बंद कराने की चेतावनी पुलिस ने मेले में दुकान लगा रहे दुकानदारों को दी।

रविवार को मेला क्षेत्र में पुलिस के निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों को खाद्य सामग्री खुले में बेचते पाया गया। मौके पर ऐसे कई दुकानदारों को पुलिस ने खाद्य सामग्री को ढक कर रखने की हिदायत दी। वहीं आगे भी खुले में सामग्री बेचते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

शिव की आराधना से मन की शुद्धि के साथ-साथ व्यक्ति के अंतःकरण की भी शुद्धि होती है :कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा है कि देवों के देव महादेव भगवान शिव की आराधना से मन की शुद्धि के साथ-साथ व्यक्ति के अंतःकरण की भी शुद्धि होती है और प्रेम भाव का जो अंकुर प्रस्फुटित होता है, वह भक्तों की आत्मा का परमात्मा से साक्षात्कार करवाता है। […]

You May Like

Subscribe US Now