हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान खुले में खाद्य सामग्री बेचकर कांवड़ियों और स्थानीय लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने सख्त हिदायत दी। आगे से खाद्य सामग्री खुले में बेचने पर चालान और दुकान बंद कराने की चेतावनी पुलिस ने मेले में दुकान लगा रहे दुकानदारों को दी।
रविवार को मेला क्षेत्र में पुलिस के निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों को खाद्य सामग्री खुले में बेचते पाया गया। मौके पर ऐसे कई दुकानदारों को पुलिस ने खाद्य सामग्री को ढक कर रखने की हिदायत दी। वहीं आगे भी खुले में सामग्री बेचते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी