जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों का हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया

Jalta Rashtra News


हरिद्वार। श्री पुष्कर सिंह धामी मा0 मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के नारसन बार्डर से, कांवड़ पट्टी पर चल रह,े श्रद्धालु कांवड़ियों के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनके स्वागत व अभिनन्दन का शुभारम्भ किया। वहां से वे लगातार श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुये बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, हरकीपैड़ी तथा अपर रोड पहुंचे।

पुष्प वर्षा के समय का दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख, भाव-विभोर हो रहे थे तथा आपस में सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे थे। हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि कावड़ यात्रियों का उत्तराखण्ड की देवभूमि में हर तरफ से स्वागत हो, सत्कार हो तथा उनकी हर तरह की सेवा की जाये एवं उसमें कोई कमी न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………..

Leave a Reply

Next Post

जिलाधिकारी पाण्डेय ने कांवड़ मेला क्षेत्र के बहादराबाद से बैरागी कैम्प तक भ्रमण किया

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने शुकवार कोे कांवड़ मेला क्षेत्र के बहादराबाद से लेकर बैरागी कैम्प तक भ्रमण किया।     जिलाधिकारी सर्वप्रथम बहादराबाद संस्कृत विश्वविद्यालय के निकट आयोजित एक भण्डारे में शामिल हुये तथा वहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये कावंड़ियों को विधि-विधान के साथ भोजन […]

You May Like

Subscribe US Now