हरिद्वार। श्री पुष्कर सिंह धामी मा0 मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के नारसन बार्डर से, कांवड़ पट्टी पर चल रह,े श्रद्धालु कांवड़ियों के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनके स्वागत व अभिनन्दन का शुभारम्भ किया। वहां से वे लगातार श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुये बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, हरकीपैड़ी तथा अपर रोड पहुंचे।
पुष्प वर्षा के समय का दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख, भाव-विभोर हो रहे थे तथा आपस में सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे थे। हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि कावड़ यात्रियों का उत्तराखण्ड की देवभूमि में हर तरफ से स्वागत हो, सत्कार हो तथा उनकी हर तरह की सेवा की जाये एवं उसमें कोई कमी न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………..
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री