November 22, 2024

आगामी 7 अगस्त को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा 112 वे श्री मुल्तान जोत महोत्सव

हरिद्वार। आगामी 7 अगस्त रविवार को हरिद्वार में आयोजित होने वाले 112 वे श्री मुल्तान जोत महोत्सव की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री मुल्तान जोत महोत्सव बहुत ही धूमधाम से लाखों लोगों की उपस्थिति में हरिद्वार में संपन्न होगा। ज्योत महोत्सव के दिन बाहर से आए लाखों मुल्तानी समाज के लोग मां गंगा जी को दुग्धाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा के साथ दिन में दूध की होली एवं रात्रि में छोटी छोटी जोत गंगा मे प्रवाहित करेंगे। उक्त जानकारी रविवार को श्री मुल्तान जोत सभा के कोषाध्यक्ष चेयरमैन रतन देव चावला एवं अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागपाल ने हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए युवा संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागपाल ने पत्रकारों को बताया कि मुल्तान जोत महोत्सव कार्यकम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महोत्सव के दौरान पूरे हरिद्वार को सुंदर तोरण द्वारों एवं बिजली की झालरों से सजाया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में हर समाज के लोग इस विशाल एवं भव्य आयोजन में सम्मिलित होंगे। जिसमें हिंदुत्व के संगम का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। वही इस बार बिजली की नई तकनीक अपनाते हुए जोत बनाई गई है। ज्योत महोत्सव शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया जाएगा। डॉ नागपाल के मुताबिक इस दिन सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से लोग मा गंगा मैया का स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करके फली भूत होते हैं। उन्होंने बताया कि श्री मुल्तान ज्योत महोत्सव का आयोजन वर्ष 1911 में भक्त रूपचंद द्वारा पाकिस्तान में बसे मुल्तान से पैदल चलकर समाज के भाईचारे एवं शांति की कामना को लेकर हरिद्वार में उन्होंने पूजा अर्चना कर गंगा मैया को जोत अर्पित की थी। अतः तभी से मुल्तान समाज संगठन के लोग प्रतिवर्ष इस परंपरा को हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाते चले आ रहे है। वही कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न प्रांतों के अतिरिक्त पाकिस्तान में बसे मुल्तान से भी तीर्थयात्री इस ज्योत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर शोभा बढ़ाने आते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ज्योत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जगदीश मुखी राज्यपाल असम, भाजपा के केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, श्री गौतम गंभीर सांसद एवं किक्रेटर, डॉ संबित पात्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा, श्री मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्री सिद्धार्थन संगठन महामंत्री भाजपा दिल्ली, प्रदेश आचार्य विजय भाटिया संरक्षक हनुमान सेवा धाम ट्रस्ट, श्री विनोद बजाज, श्री संजय तलवार कथा टीवी कलाकार, श्री योगी विजेंदर नायर आदि सम्मानित लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पत्रकार वार्ता में श्री नरेंद्र चावला उपप्रधान, श्री विशंभर नागपाल उप प्रधान, श्री जेआर अरोड़ा महामंत्री, श्री सुमित नागपाल संगठन मंत्री, श्री सुरेंद्र अहूजा मंत्री, श्री एम एस ढींगरा मंत्री, श्री रमेश बजाज मंत्री, श्री सतपाल अरोड़ा कोषाध्यक्ष, श्री दीपक गांधी सह कोषाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।