हद्विार। श्री अवधेश कुमार सिंहए सिटी मजिस्ट्रेट ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ समारोह के तहत भगतसिंह चौक से बालक एवं बालिकाओं की अलग.अलग आयु वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह ने स्वस्थ्य शरीर का उल्लेख करते हुये कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश जनसंख्या युवा है तथा आज युवा प्रतिभायें हर क्षेत्र में निखरकर सामने आ रही हैं।
क्रास कण्ट्री दौड़ में सर्वप्रथम अण्डर.16 बालक.बालिकाओं को तत्पश्चात ओपन वर्ग में बालकध्बालिकाओं को भारत माता की जयए वन्दे मातरम की गूंज के बीच हरी झण्डी दिखाकर भगत सिंह चौक से रवाना किया गयाए जो टिबड़ी रेलवे क्रासिंगए टिबड़ी रोडए उच्चतर माध्यमिक विद्यालयए मेन हॉस्पिटल बीएचईएल के सामनेए बीएचईएल स्टेडियमए फायर गेट चौहारा होते हुये केन्द्रीय विद्यालय पहुंचीए जहां पर क्रास कण्ट्री दौड़ का समापन हुआ। इस मौके पर सभी आयु वर्ग के बालकध्बालिकाओं को उनके उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री आर0एस0 धामीए जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश भट्टए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं रक्षक दल अधिकारी सुश्री पूनम मिश्राए श्री अशोक वर्माए श्री नवीन चौहानए श्री विक्रम सिंहए श्री अनुराग राठीए श्री प्रदीप कुमारए सुश्री शिखा बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन में अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी: उनियाल
बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
जनपद में डीएम के प्रयासों से जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्रबन्धन सिस्टम है तैयार