हरिद्वार । श्री संजय नेगी, मा0 कार्यवाहक अध्यक्ष एवं डॉ0 अंकित आर्य, मा0उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी 22 से 25 अगस्त,2022 तक हरिद्वार जनपद के भ्रमण पर रहेंगे, जिसमें वे अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही जन-सुनवाई करते हुये उनका निराकरण करेंगे।
सचिव, उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री शेखर प्रकाश पटवा ने बताया कि आयोग के श्री संजय नेगी, मा0 कार्यवाहक अध्यक्ष एवं डॉ0 अंकित आर्य, मा0उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी दिनांक 22 अगस्त,2022 को 11.00 बजे विकास खंड-लक्सर के सभागार कक्ष में, दिनांक 23 अगस्त,2022 को 11.00 बजे विकासखण्ड-नारसन के कृषि उत्पादन मण्डी समिति, सभागार कक्ष, मंगलौर में, दिनांक 24 अगस्त,2022 को 11.00 बजे, नगर निगम रूड़की के सभागार कक्ष में तथा 25 अगस्त,2022 को 11.00 बजे विकासखण्ड-भगवानपुर के विकास खण्ड सभागार कक्ष, भगवानपुर में अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम व जनसंवाद के दौरान प्राप्त अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न से संबंधित समस्त शिकायती प्रकरण/अन्य पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरण/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रवृत्ति इत्यादि से संबंधित शिकायतों का जनसुनवाई में अनुश्रवण एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल