October 11, 2024

कार्यवाहक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी 22 से 25 अगस्त तक जन-सुनवाई कर उनका निराकरण करेंगे

हरिद्वार । श्री संजय नेगी, मा0 कार्यवाहक अध्यक्ष एवं डॉ0 अंकित आर्य, मा0उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी 22 से 25 अगस्त,2022 तक हरिद्वार जनपद के भ्रमण पर रहेंगे, जिसमें वे अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही जन-सुनवाई करते हुये उनका निराकरण करेंगे।

सचिव, उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री शेखर प्रकाश पटवा ने बताया कि आयोग के श्री संजय नेगी, मा0 कार्यवाहक अध्यक्ष एवं डॉ0 अंकित आर्य, मा0उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी दिनांक 22 अगस्त,2022 को 11.00 बजे विकास खंड-लक्सर के सभागार कक्ष में, दिनांक 23 अगस्त,2022 को 11.00 बजे विकासखण्ड-नारसन के विकासखण्ड सभागार कक्ष नारसन में, दिनांक 24 अगस्त,2022 को 11.00 बजे, नगर निगम रूड़की के सभागार कक्ष में तथा 25 अगस्त,2022 को 11.00 बजे विकासखण्ड-भगवानपुर के विकास खण्ड सभागार कक्ष, भगवानपुर में अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम व जनसंवाद के दौरान प्राप्त अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न से संबंधित समस्त शिकायती प्रकरण/अन्य पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरण/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रवृत्ति इत्यादि से संबंधित शिकायतों का जनसुनवाई में अनुश्रवण एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करेंगे।