November 23, 2024

अध्यक्ष- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

हरिद्वार। श्री मुकेश कुमार, मा0 अध्यक्ष(राज्यमंत्री स्तर)उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की, अधिकारियों के साथ, एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा ने अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग को दी।

मा0 अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने बैठक में एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिये जो योजनायें चलाई जा रही हैं, उनके सम्बन्ध में जानकारी ली। परियोजना निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 3063 आवासों में से 1545 आवास अनुसूचित जाति के लोगों को दिये गये हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री की ओर से कीचन की विभिन्न सामग्री खरीदने हेतु पांच हजार रूपये भी दिये जाते हैं तथा आजीविका मिशन के अन्तर्गत भी सूक्ष्म प्लान तैयार करके अनुसूचित जाति के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस पर मा0 अध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की।

बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुये बताया कि इस योजना में 173 अनुसूचित जाति के लोगों को लाभ मिला है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत वाहन मद में 11 लोगों में से पांच अनुसूचित जाति के लोगों को इस योजना का लाभ मिला। उन्होंने यह भी बताया कि होम स्टे के अन्तर्गत दो आवेदनों में से एक आवेदन अनुसूचित वर्ग का था।

समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री वृहद वृक्षारोपण योजना के अन्तर्गत अधारकार्ड के अनुसार प्रति व्यक्ति पांच पौंधे निःशुल्क वितरित किये जाते हैं, जिसके अन्तर्गत अभी तक 44 हजार पौंधों का वितरण किया जा चुका है, जिनमें से अधिकतर लाभार्थी अनुसूचित जाति के हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा बीजों का वितरण तथा कृषि यंत्रों का वितरण किया जाता है, जिनसे सभी वर्गों के लाभार्थी लाभान्वित होते हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पशुपालकों को पशुओं से जुड़े हुये विभिन्न व्यवसायों जैसे बकरी पालन आदि की जानकारी दी जाती है।

बैठक में खेल विभाग, शिक्षा, सहकारिता, बैंक, मनरेगा, चिकित्सा स्वास्थ्य, जल संस्थान आदि विभागों ने उनके विभागों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये जो-जो कार्य किये जा रहे हैं, उनके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मा0 अध्यक्ष को दी।

समीक्षा बैठक में मा0 अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री के सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण तथा सन्तुष्टि के मंत्र का जिक्र करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिये जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं, उनका पूरा-पूरा लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये, जिसके लिये अधिकारी ग्राम स्तर तक पहुंचते हुये, योजनाओं का सभी माध्यमों-वॉल पेण्टिंग, प्रिण्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, नगर निगम की गाड़ियों में लगे लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से, प्रचार-प्रसार करें ताकि जो भी योजनायें हैं, उसकी जानकारी आम जन तक पहुंचे तथा वह इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सके।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य-श्री आर0पी0 टम्टा, श्री श्यामल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, उप जिलाधिकारी श्री ब्रजेश कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री कुमार खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, श्री सुरेश तोमर, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल,जिला उद्योग महाप्रबन्धक सुश्री पल्लवी गुप्ता, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह धामी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री ए0 भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed