20 वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का मुकाबला सभी वर्गों के बीच हुआ

Jalta Rashtra News

हरिद्वार  । 20 वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में संस्कृति सिंह ने तृषा को 14-21,21-7,21-7 से,मेघा कोरंग ने गोरिका चौहान को 18-21, 21-12,21-8हराकर दूसरे दौर में किया । आज सभी वर्गों के सिंगल्स मुकाबले खेले गए । आज खेले गए अंडर 11 लड़कों के सिंगल में आंजनेय सिंह नेगी,शिवांग तिवारी, मनोज रावत, मानव डोभाल अनय श्रीवास्तव, शौय मेहता अभिन्न सिंह नेगी ने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । अंडर 13 लड़को के सिंगल्स में भी कई रोमांचक मुकाबले हुए । अध्यान्त प्रताप सिंह ने यश दुमका को 21-17,20-22 और 26-24 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । यह मैच 90 मिनट्स तक चला । इसी आयुवर्ग में सागर पाल, आर्य वीर ,आरुष सिंह ने अपने संघर्ष पूर्ण मैच 2-1 से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया । आदित्य पुंडीर ,हर्षित कपकोटी,प्रभु ध्यानी ,अथर्व तिवारी ,यथार्थ किरौली,शुभादित्य पाठक,आदित्य नेगी सहित 32 खिलाड़ी अपने अपने मैच जीत कर अगले दौर में पहुंचे । लड़कियों के अंडर 153 आयुवर्ग में दीपशिखा कार्की,एंजेल चौधरी , ईताशा भारद्वाज ,अनुश्री शर्मा ,सलोनी नेगी ने भी अपने मुकाबले जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया । आज सभी सिंगल्स के पहले दौर के मुकाबले खेले गए । कल से डबल्स के मुकाबले भी शुरू होंगे । चैंपियनशिप का फाइनल 4 सितम्बर को होगा । फाइनल में प्राइज वितरण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवम हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे । मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी होंगे ।

Leave a Reply

Next Post

नवनियुक्त सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून। नवनियुक्त महानिदेशक, सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने गुरूवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया के साथ बेहतर […]

You May Like

Subscribe US Now