हरिद्वार । 20 वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में संस्कृति सिंह ने तृषा को 14-21,21-7,21-7 से,मेघा कोरंग ने गोरिका चौहान को 18-21, 21-12,21-8हराकर दूसरे दौर में किया । आज सभी वर्गों के सिंगल्स मुकाबले खेले गए । आज खेले गए अंडर 11 लड़कों के सिंगल में आंजनेय सिंह नेगी,शिवांग तिवारी, मनोज रावत, मानव डोभाल अनय श्रीवास्तव, शौय मेहता अभिन्न सिंह नेगी ने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । अंडर 13 लड़को के सिंगल्स में भी कई रोमांचक मुकाबले हुए । अध्यान्त प्रताप सिंह ने यश दुमका को 21-17,20-22 और 26-24 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । यह मैच 90 मिनट्स तक चला । इसी आयुवर्ग में सागर पाल, आर्य वीर ,आरुष सिंह ने अपने संघर्ष पूर्ण मैच 2-1 से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया । आदित्य पुंडीर ,हर्षित कपकोटी,प्रभु ध्यानी ,अथर्व तिवारी ,यथार्थ किरौली,शुभादित्य पाठक,आदित्य नेगी सहित 32 खिलाड़ी अपने अपने मैच जीत कर अगले दौर में पहुंचे । लड़कियों के अंडर 153 आयुवर्ग में दीपशिखा कार्की,एंजेल चौधरी , ईताशा भारद्वाज ,अनुश्री शर्मा ,सलोनी नेगी ने भी अपने मुकाबले जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया । आज सभी सिंगल्स के पहले दौर के मुकाबले खेले गए । कल से डबल्स के मुकाबले भी शुरू होंगे । चैंपियनशिप का फाइनल 4 सितम्बर को होगा । फाइनल में प्राइज वितरण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवम हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे । मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी होंगे ।
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ