हरिद्वार। राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा उत्सव – 2022 का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारम्भ नए अभियांत्रिकी भवन सभागार में पत्र, टिप्पणी एवं अनुवाद प्रतियोगिता के आयोजन के साथ किया गया, जिसमें अनेक कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।
बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने अपने संदेश में सभी कर्मचारियों को राजभाषा उत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी का आवाहन करते हुए हिंदी को सम्पूर्ण रूप से अपनी कार्यशैली का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री दवे ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन को हम केवल एक संवैधानिक दायित्व न मानकर एक उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राजभाषा उत्सव तथा हिंदी माह आदि के आयोजन हिंदी में काम करने की हमारी झिझक को दूर करते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा प्रभाग में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने एवं सभी कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इस वर्ष सितंबर माह राजभाषा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आदि भी आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पी. के. श्रीवास्तव, वरि. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री दुर्गा प्रसाद पात्रों, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री हरीश सिंह बगवार, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्रीमती शशी सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान