हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के 135वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
समारोह को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन दर्शन, भारत को आजादी दिलाने तथा स्वतंत्रता के बाद देश व प्रदेश के विकास में उनके योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला।
अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के जन्म दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में पर्यावरण के संरक्षणार्थ फलदार पौंधों-आम, अमरूद जामुन आदि का रोपण भी किया।
इस अवसर पर भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त को श्री एस0एस0 मिश्रा, श्री जे0पी0 शुक्ला, श्री नारायण चन्द्र तिवारी, श्री पंकज राजपूत, श्री राजवीर सिंह, श्री देवमणि पाण्डेय, श्री रफत इकबाल, श्री गोपाल सैनी, श्री जितेन्द्र राजपूत, श्री महेन्द्र मनोचा, श्री कार्तिक काम्बोज, श्री जवाहर सिंह सहित कलक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री