January 15, 2026

मतदान दिवस 26 सितम्बर (सोमवार) को जनपद हरिद्वार में सार्वजनिक अवकाश घोषित

हरिद्वार। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि सूचना संख्या-803 दिनांक 17 सितम्बर, 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचन के मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस सूचना में आशिक संशोधन करते हुये जनपद हरिद्वार के समस्त 06 विकास खण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन एक चक्र में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दिवस 26 सितम्बर, 2022 (सोमवार) को जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तथा इस तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे, जिसे इस सीमा तक संशोधित समझा जाय ।