पौड़ी गढ़वाल। यम्केश्वर की विधायक रेणु बिष्ट एम्स अस्पताल संस्थान में पोस्टमार्टम के दौरान ऋषिकेश पहुंची। जहां उन्होंने मर्तका अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की। और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने यम्केश्वर विधायक किरण बिष्ट के निजी वाहन में पत्थर हमला करना शुरू कर दिया। परिस्थिति को बेहद गंभीरता देखते हुए मौके पर पुलिस बल ने किसी तरह उनके वाहन को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया मगर उनके वाहन में भीड़ द्वारा ताबड़तोड़ काफी पथराव द्वारा क्षतिग्रस्त हो गया है।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल