January 15, 2026

एचआरडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम पहुंची  अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरिद्वार आवास पर

हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पुलकित आर्य व उसके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के रिजॉर्ट के बाद अब आरोपी के हरिद्वार स्थित स्वदेशी फार्मेसी व उनके निवास स्थल पर भी प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। जिसमे आज शनिवार आर्य नगर ज्वालापुर स्थित घर पर एचआरडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम पहुंची।

मिली जानकारी के मुताबिक एचआरडीए और नगर निगम की टीमें आरोपी पुलकित आर्य के आर्यनगर स्थित घर पर पहुंची। जहा टीम ने घर के आसपास का मौका मुआयना कर नपाई की। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह से उसके रिजॉर्ट पर बुल्डोजर की कार्यवाही हुई उसी तरह की कोई बड़ी कार्यवाही आरोपी के घर पर भी हो सकती है।