September 8, 2024

गंगादूतों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मचाई धूम

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.), नई दिल्ली, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड, देहरादून, के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार द्वारा वन प्रभाग, हरिद्वार एवं नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के माध्यम से चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट हरिद्वार में चल रहे घाट पर हाट कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ इस अवसर पर युवा मंडलों ने हाट लगाकर विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घाट पर हाट का फीता काटकर शुभारम्भ गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद श्री विजय पाल बघेल, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री मति संदीपा शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, वनाधिकारी यशपाल राठौर ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के गंगादूतों एवं युवा मंडलों के द्वारा गणेश वन्दना और गंगा अवतरण, गढ़वाली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें लक्सर और बहादराबाद के गंगादूतों ने प्रतिभाग किया जिसमें देवयानी ने प्रथम, सदक्ष पाराशर ने द्वितीय तथा प्रियंका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गंगा अवतरण प्रथम, गढ़वाली नृत्य द्वितीय एवं घूमर नृत्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पेंटिंग प्रतियोगिता में वाणी प्रथम, जानवी ने द्वितीय एवं कमलजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजयपाल बघेल जी ने उपस्थित जनमानस, श्रद्धालुओं को माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएं रखने का अह्वान किया और कहा कि वर्तमान समय मे लोग आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन इस दौड़ में हम प्रकृति को नष्ट करते जा रहे हैं निरंतर ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा है ग्लेशियर भी तेजी से पिघलते जा रहा हैं गंगा का जल भी प्रदूषित हो रहा है यहां तक कि घरों तक हम शुद्ध जल नही उपलब्ध करा पा रहे हैं इसलिए हम सभी को आज सजग होने की आवश्यकता है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र एवं वन विभाग के कार्यों की अत्यंत सराहना की और कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में युवाओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता प्रदान की।

सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान नेत्रपाल सिंह, मनोज निषाद, सदक्ष पाराशर, गार्गी, प्रियंका, दीपक, अंकुल, निवेदिता, कमलजीत, ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालक श्री दिनेश नौटियाल जी के द्वारा किया गया।