हरिद्वार। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्रदर्शनी आयोजित की गई। यह प्रदर्शनी ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल और पिडीलाइट फेवीक्रिल कंपनी द्वारा आयोजित की गई।
प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 1 माह से क्राफ्ट की विशेषज्ञ शिक्षिका श्रीमती एकता अरोड़ा द्वारा छात्र छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो कि आज कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री मंजुल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा निरीक्षण किया गया और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
साथ ही छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए छात्र-छात्राओं की क्षमता को देखते हुए श्री मंजुल कुमार त्रिपाठी ने 1 वर्ष तक बच्चों को सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और प्रधानाचार्य को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र जी मुख्य शिक्षिका प्रिया महेश्वरी, ज्योति भारद्वाज, हेमा करपुरन, शिप्रा भारद्वाज, मीना, बबली, आंचल, नीलम, सरिता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री