November 22, 2024

गंगादूतों ने चण्डी देवी मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार एवं परस्परम युवा मंडल के सहयोग से चंडीदेवी मंदिर परिसर में गंगादूतों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य एवं गंगापुत्र सदक्ष पराशर ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात सभी ने 50 गंगादूतों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर 90 किलो प्लास्टिक एवं कूड़ा एकत्रित कर उसे डिस्पोज़ किया।

सद्क्ष पराशर ने युवाओं के साथ वहां आने जाने वाले श्रधालुओं को जागरूक करते हुए कहा कि आपके दर्शन एवं आस्था तभी सार्थक है जब आप इस मंदिर परिशर में गंदगी नहीं करेंगे | इसलिए आज सभी माता के दरबार में भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें |

वहीं युवाओं को संबोधित करते हुए सत्यदेव आर्य ने कहा कि हम सभी युवाओं को अपने महान पुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए आज भारत में कई समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में हम युवाओं को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी है उन्होंने कहा कि मां गंगा को भी हमे प्लास्टिक और गंदगी से आजादी दिलानी है इसके लिए हम सभी को संकल्पबद्ध होकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के तीन विकासखंडों के 20 गंगा गांवों को चिन्हित किया गया है इस सभी गंगा गांवों में स्पेयर हेड टीम एवं गंगादूतों के माध्यम से गंगा आरती, गंगा स्वच्छता रैली, शपथ एवं अन्य प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

इस दौरान स्पेयर हेड गंगापुत्र सदक्ष पाराशर ने सभी युवाओं ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस दौरान अंकुल चौहान, मीनाक्षी, सचिन, सुमित, आरती एवं अन्य स्पेयर हेड, गंगादूत उपस्थित रहे।