
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लोगों ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने पर एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि युवक ने घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि तालीम पुत्र अख्तर निवासी अलीपुर बहादराबाद ने शक्ति नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की 6 साल की मासूम बच्ची को घर के बाहर अकेला देख झाडि़यों में खींच लिया। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जमा हो गए और तालीम को पकड़ लिया।
गुस्साए लोगों ने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे तालीम को बुरी तरह से पीटा। जिसमें वो लहूलुहान हो गया। इसके बाद स्थानीय लोग उसे पकड़कर रानीपुर कोतवाली ले आए। जहां बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल