May 25, 2025

विश्व दिव्यांग दिवस पर जनपद स्तरीय समिति ने 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र मांगे

हरिद्वार । जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी०आर०मलेठा ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगों के सेवायोजकों, प्लेसमेन्ट अधिकारियों, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाडियों एवं दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों को जनपद स्तरीय समिति द्वारा चयनित कर राज्य स्तरीय चयन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने हैं।

अतः उक्त वर्णित श्रेणी में जो निःशक्तजन पात्रता रखते हैं, वह निर्धारित प्रपत्रों में अपना आवेदन पत्र तीन प्रतियों में भरकर दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक समाज कल्याण विभाग (विकास भवन, कक्ष संख्या 01 रोशनाबाद हरिद्वार) में जमा कर सकते हैं।