हरिद्वार । जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी०आर०मलेठा ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगों के सेवायोजकों, प्लेसमेन्ट अधिकारियों, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाडियों एवं दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों को जनपद स्तरीय समिति द्वारा चयनित कर राज्य स्तरीय चयन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने हैं।
अतः उक्त वर्णित श्रेणी में जो निःशक्तजन पात्रता रखते हैं, वह निर्धारित प्रपत्रों में अपना आवेदन पत्र तीन प्रतियों में भरकर दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक समाज कल्याण विभाग (विकास भवन, कक्ष संख्या 01 रोशनाबाद हरिद्वार) में जमा कर सकते हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित अनेक योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने का अनुमोदन प्रदान किया
जनता दर्शन की भरी भीड़ में डीएम को आभार जताने पंहुचे अल्मोड़ा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी संग बुजुर्ग नवीनचन्द जोशी
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व