September 8, 2024

बालाजी धाम सेवा के तत्वाधान में श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन

हरिद्वार। श्री बालाजी धाम सेवा मंडल चौक बाजार ज्वालापुर के तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी द्वादश श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन पालीवाल मंदिर में किया गया। इस दौरान पूरे नौ दिनों तक मंदिर में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा में नित्य प्रतिदिन मां भगवती को अनेक प्रकार के फल, फूल, मिष्ठान आदि नैवेद्य अर्पित किए गए।

वही साय काल में आयोजकों द्वारा भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर देर रात मां भगवती का गुणगान करते हुए भजन संध्या का आनंद लिया। वही नवरात्र के अंतिम दिन मंगलवार को आयोजकों की ओर से साय काल मे मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा को रथ पर बैठा कर ढोल नगाडो एवं बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा के रूप मे ज्वालापुर के प्रमुख बाजारों से भ्रमण कराते हुए देर रात पुल जटवाड़ा स्थित गंग नहर मे विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर पूजा पाठ का कार्य पंडित विभोर कौशिक व पंडित अर्चित पटुवर के द्वारा संपन्न कराया गया। शोभा यात्रा को सफल बनाने वालों में संस्थापक सदस्य नरेश गर्ग, पं. सुधीश श्रोत्रिय अध्यक्ष चौक बाजार व्यापार संघ ज्वालापुर, अंकुर पालीवाल, भरत शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, चिरायु पटुवर, श्री ओम पटुवर, सागर मसोन, आशु वर्मा, अक्षत गर्ग, हिमांशु पालीवाल, नितिन सैनी, सागर लच्छीराम के, सुधीर मिश्रा, सचिन श्रोत्रिय, विकास अरोड़ा, कृष्णा सैनी, विभु शर्मा, अनुराग शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।