September 8, 2024

बीएचईएल में 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा

हरिद्वार। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बीएचईएल हरिद्वार में 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका विषय है “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत”। इस उपलक्ष्य में सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में आम जनमानस में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीएचईएल कर्मचारियों द्वारा एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सही मायनों में भ्रष्टाचार उन्मूलन तभी किया जा सकता है, जब हम सब इसके लिए सामूहिक प्रयास करें। श्री झा ने सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिये सतर्क रहने का संदेश दिया। मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली उपनगरी के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई। इस रैली में 60 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायजादा, अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री दीपक मित्तल सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं सतर्कता विभाग के सदस्य आदि उपस्थित रहे।