November 23, 2024

नेहरू युवा केंद्र में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वी जयंती बाल दिवस के रूप में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्राज्वलित कर व नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प भेंट कर किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने इस अवसर पर विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी को याद करते हुए कहा की तिवारी ने उत्तराखण्ड में शिक्षा व उद्योग को बढ़ावा देने अनेक कार्य किए है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर निगम की मेयर श्रीमति अनीता शर्मा एवं ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार श्रीमती अनीता भारती ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मनित किया।

14 नवंबर को पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र हरिद्वार द्वारा नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम बाल दिवस के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता में हरिद्वार के सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत 4 ग्रुप रखे गए जिसमे ग्रुप अ में कक्षा 1 से 2 विषय मछली जल की रानी है। ग्रुप ब कक्षा 3 से 5 मेरा सुन्दर घर विषय, ग्रुप स कक्षा 6 से 8 आओ धरा को स्वच्छ बनाएं विषय, ग्रुप द कक्षा 9 से 12 आजादी का अमृत महोत्सव एवं समाज में नारी के नए आयाम निर्धारित किए गए।

 

उपरोक्त ग्रुप में ग्रुप अ से दीक्षिता कोहली डीपीएस रानीपुर प्रथम, गर्वित कपूर होली गंगेज द्वितीय, दिशा डीपीएस रानीपुर तृतीय, आरभ शिवडेल भेल सांत्वना पुरस्कार, अनन्या टोडलर्स स्कूल प्रगति ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। ग्रूप ब से रिदम दास डीपीएस रानीपुर ने प्रथम, पलक सेठ विद्या मंदिर भेल ने द्वितीय, आर्यशी शिवड़ेल भेल ने तृतीय, नायशा होली गंगेज सांत्वना, संस्कृति शर्मा डीपीएस रानीपुर ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। गुप स से ऋषि कुमार डीपीएस रानीपुर प्रथम, देव सिंह सेंट मेरी स्कूल ज्वालापुर द्वितीय, दीपांशु पंवर शिवडेल भेल तृतीय, अध्या अरोरा डीपीएस रानीपुर, यशराम माता वैष्णो देवी ज्वालापुर, लक्ष्मी यादव आनंदमई सेवा सदन मायापुर हरिद्वार ने सांत्वना स्थान प्राप्त किए। ग्रुप द से साक्षी साहू डीपीएस रानीपुर प्रथम, सागर सरकार शिवडेल भेल द्वितीय, एनी कुमारी बालमंदिर भेल तृतीय, अनुषा माता वैष्णो देवी, सुदक्षा आर्य सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर, मनीषा राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर, मुस्कान शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय ने सांत्वना स्थान प्राप्त किए। सभी स्कूल से आए बच्चो ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भी भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अवसर पर केंद्र की अध्यक्ष दीपा जोशी द्वारा सभी अतिथियों मुरली मनोहर और पार्षद अनुज सिंह , देवेश आदि को स्मृति चिह्न देकर आभार व्यक्त किया। संस्था की ओर से संजय जोशी, पदमप्रकाश शर्मा, सुभाष घई, आदित्य पंडित, डा हिमांशु द्विवेदी, श्रीमती अंजू द्विवेदी, इंद्रमनि ब्बर्थवाल अरूण शर्मा, जितेन्द्र अरोरा, शिव दत्त शर्मा, विभोर चौधरी, कमला जोशी, सुनीता जोशी, कमलप्रीत रौशनी, समीक्षा, नितिन, ललित, जाकिर आदि मौजूद रहे और हरिद्वार के सभी स्कूल से सेकड़ो बच्चो ने कार्यक्रम मे भाग लिया।

You may have missed