
हरिद्वार.। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्री कांन्सेप्शन प्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र- विनय विशाल हेल्थ केयर प्रा0 लि0, नेहरू नगर, रूड़की के नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे जिलाधिकारी ने अनुमोदन प्रदान किया तथा इसके अलावा बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों-राधेश्याम हास्पिटल, बिजोली रोड, रूड़की एवं बांके बिहारी नर्सिंग होम एण्ड यूएसजी सेण्टर, सिविल लाइन खंजरपुर रोड, रूड़की के पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को भी अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, डॉ0 संदीप निगम, डॉ0 सृष्टि तिवारी, एडवोकेट फरमूद अली, लीगल एडवाइजर, मनू शर्मा, डॉ0 डी0सी0 प्रसाद, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ