हरिद्वार। अपनी शादी मे लायसेंसी राइफ़ल से हर्ष को फ़ायर करना उस समय महंगा पड़ गया । जब हर्ष ने खुशी में अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर किया और उसका वीडियो वायरल हो गया। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मामले में जाँच कर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंसी राइफल और लाइसेंस को जब्त कर लिया है और लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है । इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में नामित पार्षद हारुन खान पुत्र बाबर खान निवासी मोहल्ला कोटरावान के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए लाइसेंस व रायफल जब्त की गई।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था उसका संज्ञान लेते हुए हमारे द्वारा वीडियो को तस्दीक किया गया तो पता चला कि एक शादी का ओकेजन था जिसमें हर्ष फायर किया गया था , संबंधित व्यक्ति की तलाश की गई उसके बारे में जानकारी की गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, देखने से तो यह लग रहा है हर्ष फायरिंग करने वाला दूल्हा था जिसके द्वारा अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर किया गया था, इसमें 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम साहब को रिपोर्ट प्रेषित की गई है ।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल